कैसरगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य व पुलिस प्रेक्षक का हुआ आगमन।
बहराइच 03 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से 57-कैसरगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी निधि निवेदिता तथा पुलिस प्रेक्षक आईपीएस अधिकारी अरनब घोष जनपद गोण्डा पहुंच गए हैं। सामान्य व पुलिस प्रेक्षक के प्रवास की व्यवस्था सर्किट हाउस गोंडा में की गई है। सर्किट हाउस में स्थापित कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 05262 298781 है। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों एवं सुझावों के लिए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
डीएम ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज की सामान्य प्रेक्षक निधि निवेदिता का मोबाइल नंबर 9451377857 व टेलीफोन नंबर 05262-298784 है। सामान्य प्रेक्षक के लाईजन ऑफिसर उप प्रभागीय वनाधिकारी सुदर्शन का मोबाइल नंबर 7037962421 है। इसी प्रकार पुलिस प्रेक्षक अरनब घोष का मोबाइल नंबर 9454659043 है। पुलिस प्रेक्षक के लाईज़न आफिसर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश का मोबाइल नंबर 8707722069 है।