तेंदुए के हमले में दो युवक हुए घायल अस्पताल में जारी इलाज।
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज के अंतर्गत भेड़हनपुरवा (घोसियाना) गांव निवासी अजीज पुत्र मेवा अपने खेत में काम कर रहा था इसी दौरान जंगल से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और तेंदुए के हमले में अजीज घायल हो गया वहीं बगल के खेत में मौजूद करीम पुत्र वारिस निवासी पठाननपुरवा गूलरा पर भी तेंदुए ने हमला कर दियाग्रामीणों ने तत्काल सूचना वन विभाग को दी वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रामकुमार द्वितीय ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर वनदरोगा मयंक पांडे , अब्दुल सलाम और वाचर विनोद के साथ डब्ल्यूडबल्यूएफ के मंसूर मौके पर पहुंच कर घायल दोनों युवकों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पर कराया गया है जहां से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस संख्या up 32 ईजी 4652 पायलट प्रेम किशोर ईएमटी मनमोहन वर्मा और पीएचसी स्टाफ निरंजनी पाठक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है ।