किशोरी से गैंगरेप व धर्मातरण के मामले में पुलिस किया खेल।
बहराइच, अमृत स्वरूप। हरदीथाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित किशोरी के साथ समुदाय विशेष के लोगों ने दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन करवा दिया था।पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्धकेस दर्ज किया था। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,लेकिन पुलिस अधीक्षक के निरीक्षणके बाद अधिकारियों ने खेल कर दिया। जिसके चलते परिवार धरनेपर बैठ गया।हरदी थाना क्षेत्र के एक गांवनिवासी दलित किशोरी का ननिहालसे अपहरण कर बंधक बना करगैंगरेप समुदाय विशेष के लोगों नेकिया था। इसके बाद धर्म परिवर्तन करवाते हुए किशोरी से चोरी से शादीकर लिया था। एसपी के निर्देश परपांच लोगों के विरुद्ध विभिन्नधाराओं में केस दर्ज हुआ था ।एसपी ने गांव का मुआयना भी किया था।एसपी के निरीक्षण के बाद हरकत मेंआई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तारकर जेल भेज दिया था। लेकिन अभीतक तीन लोग गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि अन्य लोगों का नाम विचेचना से निकालने की तैयारी है। धर्मान्तरण,गैंगरेप मामले में सीओ महसी की कार्यप्रणाली के विरोध में पीड़ित परिवार ने शुक्रवार से धरना शुरूकर दिया है। सभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।