अनुपस्थित रहे दो प्रत्याशी दी नोटिस व्यय लेखा जांच में।
अमृत स्वरूप बहराइच।
जिलाकोषागार में निर्वाचन व्यय लेखों कीप्रथम जांच में 56-बहराइच (अजा)संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभासामान्य निर्वाचन का चुनाव लड़नेवाले 2 प्रत्याशी जांच के लिएउपस्थित नहीं हुए। जिस पर रिटर्निंगऑफिसर की ओर से नोटिस जारीकिया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिकारानी ने बताया कि निर्वाचन व्ययलेखों की जांच में सरदार पटेलसिद्धान्त पारटी के प्रत्याशी राममिलन पुत्र अमरनाथ, निवासी ग्रामरमईपुर नेवादा फतेहपुर, तहसीलपट्टी जनपद प्रतापगढ़ तथा निर्दलीयप्रत्याशी बेचूलाल पुत्र लखराज,निवासी ग्राम व पोस्ट गौरा पिपरा,जनपद बहराइच अनुपस्थित रहे।जिस पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र56-बहराइच की रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वांचन अधिकारी मोनिकारानी द्वारा नोटिस जारी की गई है।रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रत्याशियोंको निर्देशित किया गया है कि द्वितीयव्यय लेखा जांच के लिए निर्धारिततिथि 06 मई को स्वय अथवाअपने एजेन्ट के माध्यम से अपनाव्यय रजिस्टर जांच हेतु प्रस्तुत करें।अन्यथा की स्थिति में यह मानाजायेगा कि आप लोक प्रतिनिधित्वअधिनियम – 1951 की धारा-77 केअन्तर्गत अपेक्षित निर्वाचन व्यय केलेखे रखने में असफल रहे हैं