
बहराइच पुलिस ने अवैध असला बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच। जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत बरुआ के पास आठ देसी तमंचा पांच खोखा कारतूस एक मिस कारतूस व असला बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में स्वाट टीम ने थाना मोतीपुर क्षेत्र के बरुहा से मटरहन पुरवा जाने वाले मार्ग पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पुलिया के नीचे एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहा बनाया जा रहा है। सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई इसके बाद स्वाट टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर एक अभियुक्त संत राम पुत्र हीरालाल निवासी शायपुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए अभियुक्त का पुलिस रिकॉर्ड जनपद लखीमपुर में पहले से ही कई मामलों में दर्ज है इस कार्यवाही में स्वाट /एस ओ जी/सर्विलेंस टीम के उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी प्रभारी एसओजी टीम हेड कांस्टेबल गट्टू पांडे ए सर्विलांस आज स्थानीय पुलिस थाना मोतीपुर प्रभारी दद्दन सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राव, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र गिरि आदि पुलिस टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का किया गया पर्दाफाश