एआरपी राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
पुस्तक पाकर खिल खिला उठे बच्चे पयागपुर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय हवड़ा में विकास क्षेत्र के एआरपी राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विद्यालय में पंजीकृत 46 बालक तथा 53 बालिकाओं को निशुल्क पाठ पुस्तक वितरित किया गया।
पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विकास क्षेत्र के एआरपी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी के मार्गदर्शन में पाठ पुस्तक वितरित किया जा रहा है, सभी बच्चे तन मन से तथा घर पर पढ़ाई करें साथ ही साथ जो समझ में ना आवे वह विद्यालय में आकर के शिक्षकों से पूछ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अभिभावकों से अपील की की सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित तथा समय से विद्यालय भेजें जिससे उनके सर्वांगीण विकास किया जा सके ,साथ ही साथ विभाग के द्वारा जो निपुण लक्ष्य दिया गया है उसको भी पूरा करने में आसानी हो सके। उपस्थित अभिभावकों को एआरपी के द्वारा दीक्षा एप रीड यलांग तथा निपुण लक्ष्य आकलन एप उनके मोबाइल में डाउनलोड कराए गए तथा उनका कैसे प्रयोग किया जाए और उससे क्या लाभ है इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी l पुस्तक पाकर के सभी बच्चे प्रसन्नचित्र हुए और सभी बच्चों ने एक स्वर में कहा कि हम खूब पढ़ाई करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। पुस्तक वितरण कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रमा देवी प्रभारी प्रधानाध्यापिका रोली सिंह ,शिक्षामित्र सच्चिदानंद वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में समस्त अभिभावक रसोईया व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।