एजुकेट गर्ल्स बहराइच के द्वारा सफलता पूर्वक निकाली गई नामांकन रैली।
अमृत स्वरूप बहराइच।
ग्राम पंचायत इंटहा के प्राथमिक विद्यालय इंटहा द्वितीय में एजुकेट गर्ल्स के सहयोग से नामांकन रैली निकाली गई जिसमे बच्चों के द्वारा नारा लगाया गया आधी रोटी खाएंगे,प्रतिदिन विद्यालय जायेंगे इस दौरान ग्रामीणों से आवाहन किया गया की ज्यादा ज्यादा से अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाये ताकि हर घर शिक्षित हो किसी के भी घर का बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे अभियान के दौरान एजुकेट गर्ल्स से रविकान्त बाजपेई ने बताया की शिक्षा समाज को सामर्थ्यवान,सशक्त, समृद्ध,और सुखी बनाता है शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय,समानता, एकता,और शांति को बढ़ावा देता है शिक्षा समाज में गरीबी,अशिक्षा, अज्ञानता,अन्धविश्वास,और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करता है शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है इस दौरान अध्यापक देवेश कुमार कौशल,अरुन सर आदि मौजूद रहे।