केएल राहुल छोड़ देंगे लखनऊ का साथ? क्या है पूरा मामला देखें पूरी खबर ।
आईपीएल 2024 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले में लखनऊ को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर लखनऊ ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 165 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने 10 ओवर के अंदर 10 विकेट से मैच जीत लिया. मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल से अलग तेवर में बातचीत करते दिखे. संजीव गोयनका के इस व्यवहार से केएल राहुल के फैंस काफी नाराज हैं. वे राहुल को लखनऊ की टीम छोड़ने तक की सलाह दे रहे हैं.हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के प्रदर्शन को देखते हुए टीम के मालिक नाखुश जरूर होंगे, लेकिन उन्होंने मैदान पर कप्तान के साथ जिस तरह सब के सामने निराशा जाहिर की, उससे राहुल के फैंस काफी खफा हैं. केएल राहुल और क्रिकेट को चाहने वाले तमाम लोग संजीव गोयनका की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि लखनऊ के मालिक को इंतजार करना चाहिए था और ये बातचीत ड्रेसिंग रूम में या फिर किसी अन्य जगह पर होनी चाहिए थी. इस तरह आक्रामक होकर सब के सामने बात करना केएल राहुल का अपमान करना है. लोग राहुल से लखनऊ का साथ छोड़ने की अपील तक कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक पूरे मामले पर राहुल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.