सोशल मैपिंग के माध्यम से मल जनित बीमारियों के बारे मे लोगों को किया गया जागरूक।
बहराइच जनपद के विकासखंड रिसिया के ग्राम पंचायत रमवापुर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलआपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से समुदाय विशेष को होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया आई.ई.सी. मटेरियल वितरण किया गया और प्रदर्शनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक जिसमें बहराइच के डी.सी श्री सुनील कुमार शुक्ला सी.बी.टी. श्री पीयूष रंजन शुक्ला जल जनित बीमारियों के बारे में और मल जनित बीमारियों के बारे में अच्छी तरह से बताया खाना खाने से पहले शौच से आने के बाद बीस सेकेंड साबून से हाथ धोना चाहिए इस मौके पर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान पंचायत सहायक आदि ग्रामीण उपस्थित रहे सूचीबद्ध एजेंसी में. फैल्कान मुंबई की तरफ से डीपीसी शाहिद अली उर्फ मामू सहायक डीपीसी अंकित तिवारी मूलचंद गिरी अवनीश पांडे जय वर्मा धनंजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे