अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरों के गैंग का खुलासा,दो चोर गिरफ्तार तीन बोलेरो, एक बाइक और एक अल्टीनेटर के साथ ।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा और एसओजी की टीम ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन चोरी की बोलेरो, एक बाइक और अल्टीनेटर बरामद किया है। बरामद वाहन को सीज कर चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने नानपारा और मोतीपुर क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के खुलासे के लिए एसओजी और थाने की पुलिस को लगाया था।एसपी ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय की देखरेख में कोतवाल आरके सिंह और एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी की टीम ने कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कुर्मिनपुरवा बाईपास मार्ग पर एक बोलेरो वाहन बरामद की। वाहन चोरी की मिली। सभी चोरी के वाहन का नंबर बदलने के साथ उसे पेंट कर नेपाल बिक्री के लिए ले जा रहे थे।इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से दो अन्य चोरी के बोलेरो वाहन बरामद किया। दोनों बोलेरो वाहन मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा स्थित सोनू उर्फ धर्मेंद्र की दुकान से बरामद किया। इसके अलावा एक बाइक और एक चोरी की अल्टीनेटर बरामद की। बरामद वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया।कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के तमोलिनपुरवा गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ सोनू पुत्र राम निवास, कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम चुरवा निवासी संजय पुत्र गंगा विशुन के रूप में हुई है। सभी जिले में वाहनों की चोरी कर नेपाल में बिक्री करते थे। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। टीम में उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय, एसआई पूर्णेश नारायन पांडेय, दीपक सिंह, आनंद, आदर्श भट्ट समेत अन्य शामिल रहे।