धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार एवं पोषाहार की अच्छी गुणवत्ता के बारे में किया गया जागरूक।
अमृत स्वरूप बहराइच/ अनूप मिश्रा।
बहराइच जनपद के विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत चौगोडवा के आंगनबाड़ी केंद्र चौगोडवा में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलआपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से आंगनबाड़ी केंद्र में फिर धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को खान-पान के बारे में जागरूक किया गया चौरंगा भोजन के बारे में बताया गया चौरंगा मतलब चावल अंडा दूध पनीर हरे पत्तेदार सब्जियां गाजर अनार चुकंदर को लेकर प्रोत्साहित किया गया इसे खाने से जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं और आयरन की गोलियां मात्रा में लेनी चाहिए धात्री महिलाओं को 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाना चाहिए और उसके बाद में दाल का जूस सब्जियों का जूस फल का जूस पिलाना चाहिए किशोरी महिलाओं को आयरन की गोली लेनी चाहिए क्योंकि उसका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छी तरह से होती रहे यह सभी जानकारी प्रशिक्षक अंबरीश शुक्ला दीपिका शुक्ला ने जानकारियां दी आंगनबाड़ी गीता देवी जरीना बेगम सबीना बानो राजेंद्र कुमारी अर्चना देवी सहायिका भाग्यवती मीरा देवी राजेंद्र कुमारी मौजूद रही
सूचीबद्ध एजेंसी में. फैल्कान मुंबई की तरफ से कोऑर्डिनेटर राम प्रगाश ललित पाठक राम बदल बर्मा डीपीसी शाहिद अली उर्फ मामू सहायक डीपीसी श्याम गोपाल तिवारी सुनील यादव जय वर्मा दीपक तिवारी कैमरामैन अजय कुमार विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे