जनपद को आवंटित हुआ 67.12 लाख पौधरोपण का लक्ष्य
पौधरोपण के लिए तैयारी समय से पूर्ण करने के दिये गये निर्देश।
अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच 06 जून। वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत जिला वृक्षारोपण समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराएं जाने हेतु गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, उठान तथा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रोपित गये पौधों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के व्यापक प्रबन्ध किये जाएं। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि निर्धारित लक्ष्य 67 लाख 11 हज़ार 840 पौधों तक ही सीमित न रहें, विभागीय परिसम्पत्तियों में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और वह स्थान पौधरोपण के लिए उपयुक्त भी है तो लक्ष्य से अधिक पौधे भी रोपित कराने का प्रयास करें। डीएम द्वारा समस्त लक्षित विभागांे को निर्देश दिये गये कि वे आगामी 02 से 03 दिवस में विभागीय लक्ष्य के अनुसार अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण कराकर कार्ययोजना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष 2023 में कराये गये वृक्षारोपण की जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं रक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराये गये है तथा वर्ष 2024 की माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अपनी कार्ययोजना भी नहीं उपलब्ध करायी गयी है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये कि संबंधित विभाग वॉछित सूचनाएं तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि राजस्व विभाग का लक्ष्य ग्राम्य विकास विभाग में समाहित है संबंधित उप जिलाधिकारी खलिहान की रिक्त पड़ी भूमि को चिन्हित कर ब्लाकों को वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध करायें। उन्होनें सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के लिए चिन्हित स्थलो का स्वयं निरीक्षण कर वृक्षारोपण के लिए समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कराये। जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ को निर्देश दिये गये कि वे अपने विभागीय पौधशाला की विकासखण्डवार पौधो की प्रजातिवार सूची तैयार कर विभागीय गु्रप पर शेयर करें ताकि समस्त विभाग उसी के अनुसार अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष प्रजातिवार पौधों एवं नर्सरी का चयन कर मांगपत्र डीएफओ को उपलब्ध करा दें। साथ ही संबंधित क्षेत्रीय वन अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर को भी स्थानीय ग्रुप में पोस्ट करने के निर्देश दिये गये। डीएम द्वारा गौशालाओं में कराये जाने वाले वृक्षारोपणो को आयरन गार्ड से सुरक्षित करने हेतु भी निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एएसपी सिटी रामानन्द कुशवाहा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एसडीएम नानपारा अश्वनी पाण्डेय, मोतीपुर के संजय कुमार, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र पाण्डेय, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीसी एनआरएलएम दीपक सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।