कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई बचत अभिकर्ताओं की बैठक।
अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच 07 जून। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु राष्ट्रीय बचत की दीर्घकालीन प्रतिभूतियों हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला बचत अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार ने कहा कि लक्ष्य की पूर्ति के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र स्तर पर कार्यरत प्रत्येक अधिकृत अभिकर्ता एवं महिला प्रधान अभिकर्ताओं का योगदान आवश्यक है। बैठक के दौरान एजेन्सी के माध्यम से अधिक से अधिक धनराशि जमा कराना, नये अभिकर्ताओं की नियुक्ति, निष्क्रिय अभिकर्ता को क्रियाशील करने तथा राष्ट्रीय बचत की दीर्घकालीन प्रतिभूतियों का प्रचार-प्रसार कर लोगों जागरूक करना है।
जिला बचत अधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद बहराइच हेतु राष्ट्रीय बचत की दीर्घकालीन प्रतिभूतियों में रू. 74.63 करोड़ शुद्ध जमा कराने का लक्ष्य आवंटित किया गया था। जिसके सापेक्ष अधिकृत अभिकर्ता एवं महिला प्रधान अभिकर्ताओं के सहयोग से दीर्घकालीन प्रतिभूति में रू. 85.65 करोड़ जमा कराकर 114.78 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया। डॉ. कुमार ने अभिकर्ताओं से अपेक्षा की कि पूर्व के वर्षों की भांति सहयोग प्रदान कर दीर्घकालीन प्रतिभूति में अधिक से अधिक धनराशि जमा कराएं। बैठक के अन्त में मुख्य अभिकर्ताओं जिला बचत कार्यालय की ओर से बचत योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु बैनर भी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बचत अधिकृत अभिकर्ताओं में लाडला प्रसाद, दिनेश सिंह, सौजन्य मिश्रा, पीयूष जैन, कन्हैया लाल पाठक एवं महिला प्रधान अभिकर्ताओं में श्रीमती सुनीता मिश्रा, सन्ध्या देवी, मीनू जैन, ममता वर्मा सहित अन्य अभिकर्ता मौजूद रहे।