रिपोर्ट नितिश कुमार तिवारी श्रावस्ती।
जनपद में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती कंपोजिट विद्यालय जमुनहा के प्रांगण में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई । इस अवसर पर ग्राम प्रधान बरगदहा हरिद्वार प्रसाद द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्वके बारे में चर्चा करते हुए विनोद कुमार शर्मा, पवन कुमार वर्मा तथा ग्राम प्रधान द्वारा अपना उद्बोधन किया गया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य डॉ अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित एक निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में लजीना फातमा कक्षा आठ प्रथम ,सुषमा द्विवेदी कक्षा सात द्वितीय व तनू सोनी कक्षा आठ तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में तनू सोनी प्रथम, अंशिका गुप्ता द्वितीय, लजीना फातमा तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को ग्राम प्रधान हरिद्वार प्रसाद द्वारा पुरस्कृत एवं प्रशंसित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक आलोक कुमार गुप्त द्वारा छात्र-छात्राओं को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में स्कूल चलो अभियान की चर्चा करते हुए छात्रों एवं अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा बच्चों का स्कूल में नामांकन तथा उनका शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं संचारी रोगों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विनोद कुमार शर्मा,अखिलेश कुमार वर्मा,वीरेंद्र कुमार मौर्य सहित तमाम अभिभावक और छात्रा मौजूद रहे। तो वहीं जनपद में भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित सामाजिक समरसता दिवस, विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राकेश राठौर गुरु जी, मुख्य वक्ता अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा के साथ पूर्व सांसद अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती दद्दन मिश्रा मौजूद रहे।