Report Nitish Kumar Tiwari
श्रावस्ती जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जनपद में भ्रमणशील। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बा भिनगा, कस्बा इकौना, कस्बा नासिरगंज, कस्बा बदला, कस्बा गिरंट बाजार, कस्बा मिर्जापुर, कस्बा जमुनहा, कस्बा मल्हीपुर आदि में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही साथ समस्त थाना,चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु कस्बा,क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर पैदल गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा पिकेट ड्यूटी भी लगाई गई है। विशेष सतर्कता बरती जा रही है साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जनमानस से अपील की जाती है कि किसी प्रकार की भ्रामक खबरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित ना करें।