नितीश कुमार तिवारी श्रावस्ती।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि प्रमुुख सचिव, प्रशासनिक सुधार अनुभाग-2, उ.प्र. शासन लखनऊ द्वारा यह बताया गया है कि वर्ष 2023 के लिए दिनांक 20 व 21 अप्रैल को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित सिविल सर्विस दिवस कार्यक्रम में उ.प्र राज्य की तरफ से कुल 18 अधिकारियों को नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि जनपद में तैनात मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह को भी उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी उक्त निर्धारित तिथि को दिल्ली पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में कराये गये उत्कृष्ट कार्यों जैसे 300 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन, 25 स्मार्ट सेंटर के संचालन के कार्य सहित परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को अन्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु जो विशेष कार्य कराये गये है, उन उपलब्धियों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।