रिपोर्ट-नितिश कुमार तिवारी।
जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के बाँसगढ़ी निवासी का खेत मे गेंहू की मड़ाई के बाद जलाई गई पराली से भड़की आग में पीड़ित का इंजन जला और दो पेड़ भी झुलस गए। जिससे आहत होकर युवक ने कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बाँसगढ़ी में तेज प्रकाश अपने खेत मे इंजन रखकर खेती बारी करता चला आ रहा है।बीते दिन तेज प्रकाश के पड़ोसी चिनके ने अपने खेतों में मड़ाई के बाद बचे अवशेष को जलाने के लिए आग लगा दी, जिससे यह आग भड़कते हुए तेज प्रकाश के खेतो में फैल गयी। जिससे पानी का इंजन(पम्पसेट) और दो पेड़ जल गए गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। जब इसकी शिकायत तेज़ प्रकाश पड़ोसी चिनके से करने गया तो उसे वहाँ से डांटकर भगा दिया गया। जिसपर पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।