रिपोर्ट-नितिश कुमार तिवारी
श्रावस्ती
सरहदी क्षेत्र मे होने वाली अवैध गतिविधियो को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल व ग्राम सुरक्षा समितियो की बैठक बभनी गांव में आयोजित की गई।
सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 62वी वाहिनी कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देश पर ई-कम्पनी भैसाई नाका के कार्यक्षेत्रबभनी गांव में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता उप कमांडेंट योगेंद्र सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरहदी क्षेत्रो मे अवैध गतिविधियो को रोकने के लिए सभी ग्रामीणो को जागरूक रहकर खुद को ही जवान समझकर रखवाली करनी चाहिए। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियो की जानकारी एस.एस.बी को जरूर दे। जिनका नाम गुप्त रखा जायेगा। साथ ही सरहदी गांवों सहित सभी ग्राम प्रधानो से हर वक्त उजाला रहने के लिए सोलर लाइट लगवाने के साथ ही सभी खराब सड़को को जल्द से जल्द बनवाने का अनुरोध किया। जिससे जवानो को सरहद की निगरानी मे हो रही परेशानियो को खत्म करने के साथ ही ग्रामीणो को भी लाभ मिल सके। वही प्रशासनिक स्तर पर भी अन्य समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागो से मिलकर जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। बैठक मे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सिंचाई के लिए ट्यूबेल का निर्माण,गांव में हो रही चोरी की समस्या का समाधान, जंगली जानवरों से खेत को बचाना, स्कूल का निर्माण आदि विषयों पर अपना प्रस्ताव रखा।जिसपर उप कमांडेंट ने बताया कि आपके गांव की समस्या को जिला स्तरीय मासिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी से अवगत कराया जाएगा। भारत नेपाल की खुली सीमा होने की वजह से अराजकतत्व अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। इसलिए मानव तस्करी,मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हम सभी को राष्ट्र हित में कार्य करना होगा। ग्रामीणों को मादक पदार्थों से आर्थिक एवं शारीरिक रूप से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रोहित मगदूम जयंत, जापानी राम ठाकुर, सुनील कुमार, सतीश चंद्र वर्मा, इंद्र जीत, रमेश यादव, राम नरेश सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वेदमणि शुक्ला के साथ ग्राम सुरक्षा समितियो के सदस्य मौजूद रहे।