गौशालाओं हेतु संचालित होगा भूसादान अभियान।
बहराइच 20 अप्रैल। विकास कार्यो की समीक्षा हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सचिवों को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल तथा ग्रामीण पेयजल योजना अन्तर्गत आपूर्तित जल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जागरूक उनके व्यवहार में परिवर्तन लाएं। डीएम ने कहा कि हर घर नल से जल योजना की सफलता के लिए ग्रामवासियों का जागरूक होना अत्यन्त आवश्यक है। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि योजना से आच्छादित हुए 132 गांवों के सम्यापन का कार्य पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर लें। पेयजल आपूर्ति, तालाब एवं पोखरों में पानी भरे जाने की समीक्षा के दौरान डीएम ने सचिवों को निर्देश दिया सिंचाई विभाग से समन्वय कर तालाबों एवं पोखरों में जल भरवा दें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत करा कर उन्हें क्रियाशील रखा जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि रिबोर ने पश्चात निकले जी.आई. पाइप को गोशालाओं में भेज दिया जाए ताकि इनके माध्यम से गोशालाओं में ग्रीन बाउण्ड्रीवाल बनाई जा सके। गोशालाओं में चारा प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से दान हेतु कम से कम 10 कुण्टल भूसा की व्यवस्था की जाय। क्षेत्र के बड़े किसानों व दानवीरों को भूसादान करने के लिए प्रेरित भी किया जाय। बैठक के दौरान डीएम द्वारा अधिकारियों से भी भूसादान करने की अपील की गई। डीएम की अपील पर सिंचाई विभाग द्वारा 100 कुण्टल भूसा दान करने का आश्वासन दिया गया। गोशाला की रिक्त पड़ी भूमि पर हारा चारा की बुआई करा दी जाय ताकि संरक्षित गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा मिलता रहे।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि अपूर्ण आवासों को तत्काल पूर्ण कराकर मानक के अनुसार लोगों सहित उनका रंग-रोगन भी कराया जाय। मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान डीएम ने समस्त विद्यालयों का सत्यापन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष विद्यालयों में तत्काल कार्य पूर्ण कराएं। डीएम ने सुझाव दिया कि विद्यालय में निर्मित होने वाले शौचालयों का रंग-रोगन आकर्षक ढंग से कराया जाय। सचिवों को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों को इस बात की जानकारी दी जाय कि सरकार ने कृषक के द्वार से ही उसकी उपज खरीद की व्यवस्था दी गई है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि क्रय केन्द्र प्रभारियों के दूरभाष नम्बर सचिवों को उपलब्ध करा दिया जाए ताकि किसानों की उपज बेचने में सचिव सहयोग प्रदान कर सकें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सचिवों को निर्देश दिया कि रमज़ान के अन्तिम शुक्रवार तथा ईद के अवसर पर मस्जिदों, ईदगाहों व धार्मिक स्थलों के आस-पास साफ-सफाई करा दें। बैठक के दौरान डीएम ने अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक के अन्त में डीएम ने उपस्थित सचिवां से बिन्दुवार दिए गए निर्देशों के बारे में पूछने पर ब्लाक व ग्राम हुज़ूरपुर के सचिव सौजन्य मिश्रा ने बिन्दुवार दिये गये निर्देशों के बारे सटीक उत्तर दिया। इस बात पर प्रसन्न होकर डीएम ने सौजन्य मिश्रा को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण, ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किये जाने के सम्बंध में क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में चर्चा कर सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम पंचायत सचिवों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि स्वस्थ्य रहने के लिए दिन में कम से कम चार लीटर पानी का सेवन करें। जिसमें दो बार नीबू का प्रयोग करें, भोजन में अधिक से अधिक हरी साग सब्जियों का प्रयोग करें। मनुष्य के लिए स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा बहुत आवश्यक है। बैठक के अन्त में डीएम ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलविदा, ईद व परशुराम जयन्ती की बधाई दी।
इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीआईओएस जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, अधि.अभि. जल निगम राकेश कुमार, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।