विद्यालय के पूर्व छात्र के हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने पर विद्यालय में शिक्षकों ने आयोजित किया कार्यक्रम-
रिपोर्ट-नितिश कुमार तिवारी श्रावस्ती।
जनपद में जमुनहा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय जमुनहा के प्रांगण में अभिभावक शिक्षक संघ कंपोजिट विद्यालय जमुनहा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2020- 21में कक्षा आठ के छात्र रहे राघवेंद्र मिश्र द्वारा इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में 92.5% अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राघवेंद्र मिश्रा के पिता विनोद मिश्र द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत राघवेंद्र मिश्र व उनके पिता को माल्यार्पण व उपहार भेंट किया गया। समारोह को इंचार्ज प्रधान शिक्षक आलोक कुमार गुप्त द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि ,राघवेंद्र की सफलता से विद्यालय परिवार गदगद है। इनके उत्तरोत्तर विकास व उन्नति की हम सभी कामना करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र के अभिभावक विनोद मिश्र द्वारा अपने उत्तरदायित्व, संघर्ष व समर्पण का जिक्र करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति उत्तरदायित्व के लिए प्रेरित किया गया।इस मौके पर वीरेंद्र कुमार,हरिगोविंद ,रफतजहां, राधा देवी ,पवन कुमार वर्मा व कृष्णा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।