अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-नितिश कुमार तिवारी
जमुनहा, श्रावस्ती
जनपद में जमुनहा विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय जमुनहा के प्रांगण में अभिभावक शिक्षक संघ की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम का शुभारंभ हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के पुरातन छात्र राघवेंद्र कुमार मिश्र के पिता विनोद मिश्र द्वारा मां सरस्वती के पूजन से किया गया । वहीं कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को नए सत्र में विभाग के विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधान शिक्षक आलोक कुमार गुप्त द्वारा चहक कार्यक्रम, स्कूल रेडिनस, निपुण भारत अभियान, मां समूह पर, सहायक शिक्षिका राधा देवी द्वारा डीबीटी पर, सहायक शिक्षिका रफत जहां द्वारा परिवार सर्वेक्षण पर, शिक्षामित्र पवन कुमार द्वारा नामांकन पर, अनुदेशक हरगोविंद द्वारा कायाकल्प पर तथा वीरेंद्र कुमार मौर्य द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास तथा अनुदेशक वेद प्रकाश सैनी द्वारा बच्चों के आधार नामांकन के बिंदु पर चर्चा की गई। अभिभावकों के साथ की गई संगोष्ठी के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामशरण के अलावा अभिभावक रामनारायण, सबीना तथा सगीर अहमद ने भी अपने विचारों को साझा किया। सभा के दौरान सर्वसम्मति से अभिभावकों द्वारा छात्रों के विकास के हित में विद्यालय को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अनेकों अभिभावक तथा शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा।