विशेश्वरगंज बहराइच,
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।
सर्व प्रथम सेवानिवृत्त शिक्षक रामचन्द्र मिश्रा ने पिछली कार्यवाही पढ़ कर सुनाया गया तथा उसकी पुष्टि की गई। बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन से लेकर अन्य प्रकार की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा उसके निदान हेतु रुपरेखा तैयार की गई, इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक जगरूप सिंह ने कहा कि 27 अप्रैल को जनपदीय बैठक में बिन्दुवार चर्चा की गई थी, इसी विंदु पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श कर उनकी समस्याओं का निदान करने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में अध्यक्ष अनंतराम जायसवाल, मंत्री रामचन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लोकनाथ भारती, कैलाशनाथ भारती, ओंकारनाथ शुक्ला, गंगाराम चौहान, माधवराज पाठक, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, जनार्दन प्रसाद मिश्रा, धरमकुमार मिश्रा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।