जिला अधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक।
अमृत स्वरूप/बहराइच।
बहराइच शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर प्रत्येक दशा में वास्तविक डाटा को शत-प्रतिशत अपलोड किया जाए। डीएम द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 31 अगस्त 2023 तक पोषण ट्रैकर एप पर होने वाली समस्त ऑनलाइन फीडिंग में पुष्टाहार फीडिंग 80 प्रतिशत से अधिक होने के साथ-साथ वजन, होम विजिट, सीबीई गतिविधियों आदि की फीडिंग 95 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए।
डीएम मोनिका रानी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्धारित तिथि 31 अगस्त 2023 तक मानक के अनुसार फीडिंग न करने वाली परियोजना से सम्बन्धित सीडीपीओ के विरूद्ध कार्यवाही से सम्बन्धित पत्रालेख 01 सितम्बर 2023 को उनके समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त मुख्य सेविकाओं के साथ कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेक्टरवार बैठक कर कराकर पोषण ट्रैकर एप पर मानक के अनुसार फीडिंग कार्य को पूर्ण किया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पुष्टाहार से सम्बन्ध में डिमाण्ड-पत्र तथा शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों का आधार नामांकन बनाने हेतु आधार किट में आ रही तकनीकी समस्या के समाधान के लिए डीएम कीे ओर से सक्षम स्तर पर पत्र भिजवाया जाय।
बैठक के दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सक्षम आंगनबाड़ी के अन्तर्गत लर्निंग लैब के समस्त सूचकांकों को भी मानक के अनुरूप संतृप्त किया जाय। डीपीओ को निर्देश दिया गया कि सभी परियोजनाओं को संसाधनों से परिपूर्ण किया जाए। जहां पर पर्याप्त मात्रा में संसाधन नहीं है वहां पर उनकी आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। आवश्यकता के अनुसार उपकरण की मांग हेतु उनकी ओर से शासन को पत्र भी भिजवाया जाए। परियोजना अन्तर्गत लक्षित बच्चों के शत-प्रतिशत आधार बनाये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि वीएचएसएनडी सत्र के दौरान अभियान संचालित कर छूटे हुए बच्चों का आधार बनवाया जाए। डीएम ने कहा कि विभाग अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यों का समय-समय पर पर्यवेक्षण कर शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं समयान्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाय।
बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, गोद लिए गये राजस्व ग्रामों के नोडल अधिकारी, गोद लिए हुये गाँवो के नोडल अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित मौजूद.रहे।