सदर विधायक ने वितरित किये सहायक उपकरण, वृद्धजनों को मिली उपकरणों की सौगात।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच । भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग क तत्वावधान में सम्पूर्ण भारत में एक साथ 74 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजन की कड़ी में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी) लखनऊ), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा जिला प्रशासन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित मेगा सहायक उपकरण वितरण शिविर का सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।शिविर के दौरान एलिम्को, कानपुर द्वारा चिन्हित 322 वृद्धजनों को मुख्य अतिथि विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 2036 उपस्कर उपकरण व्हीलचेयर, कान की मशीन, छड़ी, बत्तीसी, सिलिकान पैड, मोडिफाइड कमोड चेयर तथा लम्बर सपोर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल तक वृद्धजनों के आने-जाने में सुगम्यताएं के दृष्टिगत सम्बन्धित ब्लाकों से बसों की व्यवस्थाएं की गई हैं।