
गणेश शोभा यात्रा व बारावफात जुलूस को लेकर पुलिस चौकी में पीस कमेटी की हुई बैठक।
अमृत स्वरूप/बहराइच।
बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बाबागंज में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जेपी सिंह ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों लोग अपने पर्व हंसी खुशी से आपसी भाईचारा में मनावें।थाना प्रभारी रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बारावफात व गणेश शोभा यात्रा के रूट तथा समय को कमेटियों के पदाधिकारी से आमने सामने वार्ता कर आपसी सहमति से तय कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तम कुमार,ग्राम प्रधान इरशाद, प्रधान प्रतिनिधि हाजी अनवर, डाक्टर अख्तर,अमित सोनी,समीर, अकील अहमद, पप्पू गुप्ता , शिवकुमार पटवा, आदि ने अपने विचार रखे।चौकी इंचार्ज बाबागंज राम गोविंद वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए गणेश पूजा तथा बारावफात को हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की इस अवसर पर सिपाही भरत यादव, देवेंद्र कुमार,संजय गौड़,सुनील यादव, सहित सभी सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।