सवेरा परियोजना बलहा द्वारा यौन हिंसा और भेदभाव विषयक शिक्षक,आंगनबाड़ी व पंचायती राज व्यवस्था के सक्रिय सदस्यों का एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न।
फिजिसियन फार सोसल रेस्पॉन्सविलिटी,फिनलैंड व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड,दिल्ली के साझा प्रयास से उत्तरप्रदेश के बहराइच जनपद में सवेरा परियोजना संचालित है। कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने बताया परियोजना जनपद बहराइच में विकासखंड बलहा के 15 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 59 गांवों में संचालित है जिसका उद्देश्य 15 से 24 वर्ष के विवाहित/अविवाहित युवक/युवतियों एवं उनके माता पिता को लिंग आधारित हिंसा/यौन हिंसा व लिंग आधारित भेदभाव के प्रति जागरूक एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना है इसके साथ ही साथ समय समय पर सेवा प्रदाताओं के साथ संवेदीकरण प्रशिक्षण भी परियोजना का अहम हिस्सा है इसी क्रम में शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री,प्रधान,कोटेदार,क्षेत्र पंचायत सदस्य,पंचायत सहायक,रोजगार सेवक व ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ संवेदीकरण प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक अरुनव बसु ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से उनके दायित्व एवं भूमिकाओं के बारे में बताते हुए बताया की हम सभी को सबसे पहले हिंसा की पहचान करना आना चाहिए क्योंकि जब हम हिंसा के प्रति जागरूक होंगे तो सरकार द्वारा स्थापित मंच 181,1090,1076,112 इत्यादि निशुल्क नम्बरो पर अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे व अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएंगे मुख्य सेविका सावित्री देवी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया की परियोजना टीम के साथ मिलकर गांव में होने वाली सभी गतिविधियों में हिंसा,भेदभाव विषय पर आप लोग भी जरूर चर्चा परिचर्चा करें।
मुख्य सेविका चमेली देवी ने प्रतिभागियों से व्यापक बातचीत करते हुए कहा हम सब मिलकर परियोजना के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर शिक्षक अरविंद कुमार पाठक,शिवकुमार,नवनीत प्रजापति,सुरेश चंद्र मिश्रा,बालमुकुंद तिवारी कार्यकत्री रेखा शर्मा,संगीता चौधरी,मंजू शुक्ला,बीडीसी अंग्रेज,नफीस,रंजीत,राम सागर,प्रधान कनीज फातिमा,अफजल राहत,छंगी देवी,परियोजना टीम के गौतम कुमार,कविता शुक्ला,रीनू शुक्ला,विनीता शर्मा,छाया शुक्ला,शोभा यादव आदि उपस्थित रही।