ब्लॉक स्तरीय श्रुतलेख परीक्षा का आयोजन।
पयागपुर –ब्लॉक संसाधन केंद्र पयागपुर के परिसर में डायट प्राचार्य उदय राज तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी के निर्देश पर न्याय पंचायत से चयनित होकर आए कक्षा 3 , 5 तथा 8 के छात्रों की ब्लॉक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया, परीक्षा की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने की l खंड शिक्षा अधिकारी ने एआरपी हिन्दी राजेश कुमार मिश्र को परीक्षा प्रभारी बनाकर कुछ विशेष शिक्षकों की कक्षवार कक्ष निरीक्षक तथा मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन परीक्षक की ड्यूटी लगायी, श्रुतलेख प्रतियोगिता परीक्षा में विकास क्षेत्र के कुल 72 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जिसमे 7 छात्र प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया , अब यही चयनित छात्र आगामी 29 सितम्बर को जनपद स्तरीय श्रुतलेख प्रतियोगिता परीक्षा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में प्रतिभाग करेंगे l
श्रुतलेख प्रतियोगिता परीक्षा में गोपाल जी शुक्ला ,श्रीनिवास शुक्ला , अभिकेश त्रिपाठी, दीनानाथ दीक्षीत ,विकास श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव ,आनंद प्रताप सिंह पूजा सिंह, मानवेंद्र प्रताप, पूनम ,तनुजा सोनी, विवेकानंद शुक्ल, सौम्या, सुनील त्रिपाठी, प्रभुदयाल, तरुण आर्य, सर्वेश सिंह आदि शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया l