यौन हिंसा और भेदभाव विषयक पुलिसकर्मियों के साथ एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न।
फिजिसियन फार सोसल रेस्पॉन्सविलिटी,फिनलैंड व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड,दिल्ली के साझा प्रयास से उत्तरप्रदेश के बहराइच जनपद में सवेरा परियोजना संचालित है। कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने बताया परियोजना जनपद बहराइच में विकासखंड बलहा के 15 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 72 गांवों में संचालित है जिसका उद्देश्य 15 से 24 वर्ष के विवाहित/अविवाहित युवक/युवतियों एवं उनके माता पिता को लिंग आधारित हिंसा/यौन हिंसा व लिंग आधारित भेदभाव के प्रति जागरूक एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना है इसके साथ ही साथ समय समय पर सेवा प्रदाताओं के साथ संवेदीकरण प्रशिक्षण भी परियोजना का अहम हिस्सा है इसी क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ संवेदीकरण प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण दौरान वन स्टाप सेंटर प्रभारी रचना कटियार ने कहा हमे गांव गांव के लोगों को वन स्टाप सेंटर द्वारा संचालित सेवाओं के बारे में और जागरूक करने की जरूरत है जिसमे सवेरा परियोजना अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है क्षेत्रीय प्रबंधक अरुनव बसु ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को अपने अपने दायित्व और जिम्मेदारी के बारे में विधिवत चर्चा करते हुए चयनित ग्रामों में अधिकाधिक इंटरफेस बैठक कराने और प्रतिभाग करने की बात कही कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार राय ने संवाद स्थापित करते हुए कहा हमे सबसे पहले अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना है अपने अंदर बदलाव लाकर भेदभाव व हिंसा के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा ताकि हम सब सक्रियता के साथ समाज को सही दिशा देने में सफल हो सकें इसके साथ हमे यह भी सुनिश्चित करना होगा की हिंसित उत्तरजीवी अपनी बात को पुलिस थाना,वन स्टाप सेंटर,महिला शशक्तिकरण केंद्र एवं सरकार द्वारा स्थापित निशुल्क मंचो तक अपनी बात पहुंचाने में सहज महसूस कर सके मिशन शक्ति प्रभारी मंजू यादव ने सवेरा परियोजना टीम की सराहना करते हुए गांवों में होने वाली गतिविधियों में प्रतिभाग करने की बात कही इस अवसर पर परियोजना टीम के गौतम कुमार,कविता शुक्ला,रीनू शुक्ला,विनीता शर्मा,छाया शुक्ला,शोभा यादव उपनिरीक्षक राम विलास प्रसाद,सिपाही नवीन कुमार पांडेय,सूरज प्रकाश रावत,रविप्रताप वरुण,इंद्रसेन यादव,विनोद कुमार सिंह,सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।