पढ़ने में कामगार है रीड एलांग ऐप, बच्चों के शिक्षा के प्रति बढ़ रही है रुझान।
गूगल रीड एलांग एप बच्चों के पढ़ने व सीखने में मददगार साबित होगा। पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से उसका बाजार में,खण्ड विकास अधिकारी श्याम मुरली मनोहर मिश्रा के अध्यक्षता में गूगल रीड एलांग ऐप का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया की रीड एलांग का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक दक्षता व शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाना है। ऐप मे कहानी और खेल के माध्यम से अक्षर ज्ञान पर विशेष बल दिया गय। उन्होंने बताया की निपुण लक्ष्य प्राप्ति मे यह ऐप विशेष योगदान देगा इसको अध्यापक के साथ साथ अभिभावकों के मोबाइल मे आवश्यक रूप से होना चाहिए रीड एलांग ऐप के महत्व के बारे में बताते हुए पिरामल के जिला कार्यक्रम प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने सभी को विस्तार से अवगत कराया कि एप के द्वारा कैसे बुनियादी शिक्षा को पंचायत स्तर पर उपयोग कर सकते हैं। इन्होंने बताया की एक हजार से ज्यादा कहानियों एवं कई भाषा के साथ इस ऐप से भाषा और गणित का ज्ञान हासिल करते हुए निपुण लक्ष्य की प्राप्ति आसान होगी गाँधी फेलो मृणाल मेश्राम ने कहा कि यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी पढ़ने सुनने बोलने की दक्षता के साथ मानसिक विकास में सहायता प्रदान करेगा इसमें कुल ग्यारह भाषा सामिल है ताकि बच्चे अपने इच्छा अनुसार भाषा सिख सकें। इस एप को एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते समय स्टेट कोड bsaup001 का उपयोग कर अभिभावक अपने बच्चों को जल्दी सीखने व पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। शुभारम्भ कार्यक्रम में स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष विनोद प्रजापती ने भी सम्बोधित किया इस कार्यक्रम का संचालन राखी कुमारी एवं समापन कृष्णकांत घोगरे के द्वारा किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय पांडेय, स्वास्थ्य विभाग से बीसीपीएम छलाँग प्रोजेक्ट से ममता एवं सभी कार्यकर्ता समस्त एआरपी समस्त एन पी आर सी,एवं पिरामल फाउंडेशन से गाँधी फेलो कृष्णकांत घोगरे, मृणाल मेश्राम, राखी कुमारी , शिवम कुमार , ग्राम प्रधान गण आदि लोग उपस्थिति रहे।